गुमला, जुलाई 11 -- बसिया, प्रतिनिधि। विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अभय चौधरी,संरक्षक भुनेश्वर साहू एवं नरेश कुमार द्वारा महर्षि वेदव्यास के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य अभिमन्यु महतो ने महर्षि वेदव्यास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का मार्गदर्शन ही छात्रों को सफलता की ओर ले जाता है। नरेश कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों को गुरु ही सही दिशा दे सकते हैं और गुरु का सम्मान करना आवश्यक है। अभय चौधरी ने विद्यार्थियों से गुरु दक्षिणा के रूप में अनुशासन, संस्कार व राष्ट्रीय भावना को आत्मसात करने की अपील की।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें प्रथम, द...