प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को जिले भर में जगह-जगह विविध आयोजन किए गए, जिसमें गुरु का पूजन आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। गोष्ठी आयोजित कर गुरु की महिमा का बखान किया गया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने केक काटकर गुरु पूर्णिमा मनाई। बलीपुर स्थित साई मंदिर पर जुटे श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन अर्चन कर आरती की और गुरु महिमा बताई। शहर के बलीपुर स्थित साई मंदिर पर गुरुपूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरु पूर्णिमा पर साई बाबा का सद्गुरु के रूप में पूजन किया गया। दोपहर में आरती कर भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए और जीवन में मंगल होने की कामना की। गुरु की महिमा का बखान करते हुए शैलेंद्र नाथ ने कहा कि गुरु के बिना जीवन को कोई दिशा नहीं मिलती। हर किसी को जीवन में गुरु की आवश्यकता पड़ती है। जी...