रांची, जुलाई 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। महर्षि में हीं आश्रम मलियादा और शबरी कुटिया शांतिपुरी मुरहू में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी सत्संगियों ने सदगुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मण जी महाराज ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु ही अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान और प्रकाश का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु न केवल शिक्षा, बल्कि जीवन उद्धार की दिशा दिखाते हैं। गुरु पूर्णिमा को महर्षि वेदव्यास जी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। वेदव्यास जी ने वेदों का संकलन और विभाजन कर मानवता को सच्चे ज्ञान का मार्ग दिखाया। स्वामी वैष्णवानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि गुरु व...