सहरसा, दिसम्बर 30 -- सौरबाजार। प्रखंड क्षेत्र के महर्षि मेंही शांति धाम कंचनपुर कचरा में नवाह ध्यान साधना 02 जनवरी तक चलेगा। शिविर के पांचवें दिन प्रवचन दे रहे आचार्य महर्षि दिनेशानंद परमहंस जी महाराज ने शिविर में आए हुए सतसंग प्रेमियों से कहा गुरु के दिए गए मार्ग पर चलकर मनुष्य जीवन को सार्थक कर सकते हैं। इस लिए मनुष्य को गुरु की भक्ति करनी चाहिए। इस मौके पर अनिरुद्ध पटेल, भाई जी प्रसाद मेहता ,सुरेंद्र पटेल,जयचंद प्रसाद सिंह, रतन यादव, बिक्रम मेहता, नवीन बाबा, वकील पासवान, जासो सादा, मुकेश यादव, गिरधारी साह ,शंभू यादव, अशोक मुखिया, मानसिंह पटेल सहित अन्य लोगों थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...