नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Rise of Jupiter, Guru Uday: बुध की राशि में इस समय गुरु बैठे हुए हैं। गुरु की हर चाल खास महत्व रखती है। गुरु वक्री हो या मार्गी, उदय हो या अस्त सभी राशियों के जीवन पर कुछ न कुछ प्रभाव डालते हैं। इस वक्त गुरु अस्त अवस्था में गोचर कर रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार, 9 जुलाई को लगभग सुबह के 04 बजकर 44 मिनट पर गुरु की अस्त अवस्था समाप्त होगी। अस्त अवस्था समाप्त होते ही गुरु उदय हो जाएंगे। बता दें, इसके बाद पूरे साल गुरु उदित अवस्था में ही गोचर करेंगे। आइए जानते हैं गुरु की उदित अवस्था में गोचर करना किन राशियों की किस्मत मजबूत कर सकता है।गुरु के उदय होने से इन 3 राशियों को लाभ, किस्मत देगी साथ मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों आपके लिए गुरु का उदय होना बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है। व्यापार क्षेत्र में आपको विदेशी डील प्राप्त...