मथुरा, जुलाई 13 -- श्री झाड़ी हनुमान मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर अपने सदगुरुदेव नाभा द्वाराचार्य सुतीक्ष्ण दास महाराज का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। सुदामा कुटी वृंदावन के संरक्षक नाभा द्वाराचार्य सुतीक्ष्ण दास महाराज ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा और दिशाहीन हो सकता है। गुरु के आशीर्वाद से व्यक्ति को जीवन के सही उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है। झाड़ी हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। जिन लोगों ने अभी तक किसी को अपना आध्यात्मिक गुरु नहीं बनाया है, उन्होंने झाड़ी वाले हनुमान जी महाराज को अपना गुरु मानते हुए उनके दर्शन कर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मास्टर रामबाबू शर्मा, मटोली सेठ, सरमन अग्रवाल, उमेश मास्टर, संजय अग्रवाल, राकेश अग...