चंदौली, सितम्बर 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के रस्तोगी स्थित एक काम्लेक्स में सात दिवसीय श्रीमद्दभागव कथा का आयोजन किया गया है। कथा के प्रथम दिन गुरुवार को वृन्दावन धाम से आये कथा वाचक पंडित श्याममिलन शास्त्री ने श्रोताओं को कथा का रसास्वादन कराया। इस दौरान उपस्थित कथा प्रेमी भावविभोर दिखे। कथा वाचक ने कहा भगवान श्री गौरीशंकर से अमर कथा श्रवण करने के बाद श्रीराधा जी से कहा बिना गुरू के आत्मज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है। गुरु के कृपा से शिष्य सुपात्र हो जाता है। जिस समय शुकदेव जी राजा परीक्षित को कथा सुनाने के लिए सभा में पहुंचे। देवता अमृत का घड़ा लेकर आये और सुकदेव जी से कहा राजा परीक्षित को पिला दिजिए। ताकि राजा अमर हो जाय। लेकिन सुकदेव जी ने कहा विधि के विधान में किसी प्रकार छेड़छाड़ नहीं किया जाता है। कथा वाचक ने कहा ...