सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। पंत विहार स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में साप्ताहिक सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को गुरु कृपा का महत्व और जीवन में उसका रूपांतरणकारी प्रभाव विषय पर प्रेरणादायक प्रवचन दिया। साध्वी पूजा भारती ने कहा कि जो इंसान सच्चे मन से गुरु के चरणों में प्रार्थना करता है, वही वास्तव में अध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ता है। उन्होंने एक प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बताया कि गुरु के एक शिष्य गिरी जो निरक्षर था, गुरु दरबार में अपने सभी गुरु भाइयों के वस्त्र धोने की सेवा करता था। एक दिन गुरु ने सभी शिष्यों को प्रवचन हेतु बुलाया, परंतु गिरी वहां नहीं था। अन्य शिष्यों ने उसकी हंसी उड़ाई कि वह अनपढ़ है, क्या समझेगा? लेकिन गुरु ने कहा कि गिरी ही मेरा सच्चा शिष्य है, क्योंकि उसने सच्ची निष्ठा, समर्पण औ...