बहराइच, दिसम्बर 27 -- बहराइच। गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल ने आईसीएस लखनऊ के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए इंस्टीट्यूट फॉर करियर स्टडीज़ लखनऊ के सहयोग से कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य भावनात्मक सशक्तिकरण, आत्म-जागरूकता तथा सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य अभ्यासों को प्रोत्साहित करना था। विद्यालय के निदेशक-प्रधानाचार्य जॉय रायतानी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें विद्यालय की दृष्टि और विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...