काशीपुर, फरवरी 7 -- बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में आयोजित सत्संग में संत श्रीभक्ति प्रेमानंद जी ने कहा कि गुरु की शरण में जाने से मानव को मोक्ष प्राप्त होता है। शुक्रवार को रितु खुराना के आवास पर हुए सत्संग के दौरान नंगली दरबार मेरठ से आये संत श्रीभक्ति प्रेमानंद जी ने कहा कि मानव को अपने इष्ट देव का सदैव भजन सिमरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन हीन लोगों की मदद करने से भी मानव का जीवन सफल हो जाता है। यहां पर भजन-कीर्तन भी हुए। सत्संग के अंत में श्री नंगली निवासी भगवान की आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। वहीं संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद महाराज, संत श्री आलोक प्रेमानंद महाराज, संत श्री विशुद्ध प्रेमानंद महाराज, संत श्री आत्म सेवानंद महाराज ने भी सत्संग को सम्बोधित किया। यहां पर सुभाष खुराना, कांता यादव, बाला खुराना, पूनम, हिमानी, ऋत...