रुद्रपुर, अप्रैल 13 -- रुद्रपुर। खालसा पंथ सृजना दिवस बैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा आदर्श कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान धार्मिक दीवान सजाया गया। जहां कथा वाचकों और रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। रविवार को गुरुद्वारा आदर्श कॉलोनी में धार्मिक दीवान सजाया गया। सुबह से ही संगत ने गुरुद्वारे में पहुंचने लगी थी। संगत ने मत्था टेककर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं भाई निरभे सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह, भाई जतिंदर सिंह, भाई खजान सिंह, भाई गुरभेज सिंह, भाई पवनदीप सिंह, भाई कुलदीप सिंह ने शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। यहां गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह, सचिव सतविर सिंह, कोषाध्यक्ष गगनदीप सिंह, सतनाम सिंह, सुखदयाल सिंह, कलवंत सिंह बग्...