दरभंगा, जुलाई 11 -- जाले, एक संवाददाता। रतनपुर स्थित प्रसिद्ध श्री चैतन्य कुटी और पौराणिक महत्व के ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित महर्षि गौतम आश्रम (गौतम कुंड) में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया गया। श्री चैतन्य कुटी में नेपाल एवं मिथिला के कोने-कोने से आए सैंकड़ों वैष्णवजनों एवं साधु-संतों को संबोधित करते हुए जगतगुरु राधाबल्लव दासजी महाराज ने कहा कि भगवान शर्वेश्वर की विशेष कृपा पाने के लिए मनुष्य में विशेष ज्ञानरूपी पात्रता का होना अत्यंत जरूरी है। सद्गुरुदेव भगवान मनुष्य के जीवन में दिव्यज्ञान की पात्रता प्राप्त करवाते हैं। इसलिए सफलता के शिखर पर पहुंचने, जीवन को आदर्श बनाने और भगवान से मिलने एवं उनसे कुछ प्राप्त करवाने के लिए सद्गुरुदेव ही एक मात्र माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि सद्गुरुदेव पर सतत विश्वास रख...