गंगापार, जुलाई 26 -- बीआरसी मेजा के सभागार में एफएलएन प्रशिक्षण के उद्घाटन में पहुंचे एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि इस संसार में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है, गुरु का दर्जा मिलने के बाद शिक्षक व शिक्षिका बहनों को अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करना चाहिए, ताकि उनके स्कूल से ऐसे नौनिहाल निकलें जो प्रदेश व देश के ऊंचे पदों पर बैठ देश का नाम ऊंचा कर सकें। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और एफएलएन के महत्व पर प्रकाश डाला। पांच दिवसीय प्रशिक्षण 100 शिक्षकों को दिया जाएगा। 50-50 के दो बैच होंगे। प्रशिक्षण के दौरान एआरपी प्रवीण दुबे, इन्द्रजीत, राम निरंजन, आशीष चौधरी, रोहित तिवारी, विमलेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...