प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ इकाई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह हुआ। परिषद के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित राधेश्याम शुक्ल व सीबी सिंह को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि जो नई पीढ़ी अपने पूर्वजों का सम्मान करती है वह उन्नति की राह पर सदैव अग्रसर रहती है। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल दुबे, अध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल, भरत लाल वैश्य, शिशिर शुक्ल, मंयक शेखर, पंकज चौधरी, विनीत शुक्ल, कुलवंत शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आदित्य मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...