दरभंगा, मार्च 9 -- दरभंगा। बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित तृतीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) में विभिन्न कोटि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रविवार को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिले के कुल दो हजार 722 शिक्षकों को लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। टीआरई-3 में उत्तीर्ण एक से पांच वर्ग के 764 शिक्षकों, छह से आठ वर्ग के 972 शिक्षकों, नौ से 10 वर्ग के 768 शिक्षकों तथा 11 से 12 वर्ग के 218 शिक्षकों सहित कुल दो हजार 722 शिक्षकों को दरभंगा जिला आवंटित किया गया है। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इनमें कई नियोजित शिक्षक भी शामिल रहे जो पूर्व से विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा दे रहे हैं। प्रेक्षागृह में आयोजित प्राथमिक, माध्य...