प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरुद्वारा खुल्दाबाद में रविवार को रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर निकली शहीदी यात्रा पंजाब के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पहले श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल शिरोमणि गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी व सेवादारों का गुरुद्वारा में माल्यार्पण किया। सभी को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सभा के महामंत्री दिलजीत सिंह की अगुवाई में संगतों ने फूलों से सुसज्जित दोनों रथों को लेकर गुरुद्वारा से आगे की यात्रा शुरू की। गुरुद्वारा में सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा और पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी पहुंचीं। डीएम ने गुरु ग्रंथ साहब का दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु तेग बहादुर के अस्त्र-शस्त्र को श्रद्धा भाव के ...