प्रयागराज, अप्रैल 13 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिख समाज ने रविवार को खालसा सृजना दिवस (बैसाखी) पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। श्री गुरु सिंह सभा की ओर से मुख्य आयोजन खुल्दाबाद गुरुद्वारा में किया गया तो पक्की संगत अहियापुर और अलोपीबाग गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। खुल्दाबाद गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी फूलों से सुसज्जित की गई, जहां संगतों ने शीश नवाकर मत्था टेका और गुरु का आशीर्वाद लिया। लखनऊ से आए रागी जत्था भाई सुखप्रीत सिंह और भाई पवनदीप सिंह ने गुरुवाणी, कीर्तन व कथा से संगत को निहाल किया। सभा के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने सभी संगतों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। कहा कि खालसा का सृजन मानवता की सेवा, धर्म की रक्षा और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा है। इस दौरान संगतों ने गुरु...