नई दिल्ली, जुलाई 24 -- शुक्र 26 जुलाई को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शुक्र का राशि परिवर्तन कई मायनों में खास है, क्योंकि शुक्र मिथुन राशि में गुरु के साथ युति बना रहे हैं। आपकी लाइफ में अगर प्यार, सौंदर्य, एश्वर्य में कोई बदलाव होता है, तो वो शुक्र के कारण होता है। शुक्र 26 जुलाई को कर्क राशि से निकलकर मिथुन राशि में आजाएंगे, इस राशि में पहले से गुरु बैठे हैं। आइए जानते हैं, शुक्र के इस परिवर्तन से किन राशियों पर असर होगा। जुलाई के आखिर में यह योग बन रहा है, और अगस्त तक रहेगा। ऐसे में यह परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन इन राशियों के लिए स्थितियां अच्छी होंगी। अगस्त की शुरुआत में गुरु और शुक्र की मिथुन राशि में युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा, जो 20 अगस्त तक रहेगा। आइए जानें समृद्धि देने वाले इस योग में किन राशियों को मिलेगा भा...