गोंडा, मई 31 -- बच्चों और महिलाओं ने भी शबद गायन किया, लंगर भी वरताया अग्रसेन चौराहे पर बांटी गई ठण्डे मीठे जल की छबील गोण्डा। नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में सिखों के पांचवें गुरु धन धन गुरु श्री अर्जुन देव महराज की शहीदी दिवस बहुत ही श्रृद्धापूर्वक मनाया गया! प्रातः काल से ही गुरुनानक नाम लेवा साध संगत का गुरुद्वारा साहिब में आकर माथा टेकने का सिलसिला शुरु हो गया, जो कार्यक्रम समापन तक चलता रहा! इस मौके पर सुखमनी सेवा सोसायटी द्वारा बीते 19 मई से प्रतिदिन किये जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का भी समापन हुआ! ज्ञानी अशोक सिंह बीबी सुदेश कौर की ओर से "जपियो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोनि गरभ न आयो" काभावपूर्ण गायन करके समूह साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया! गुरुद्वारा प्रधान सरदार राजेन्द्र सिंह भाटिया ने इस मौके पर बताया ...