नैनीताल, मई 31 -- नैनीताल, संवाददाता। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंधन कमेटी की ओर से शनिवार को पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन सिटी नैनीताल को हरा-भरा रखने को प्लांट लंगर (पौधरोपण) और एजुकेशन लंगर (गरीबों में पुस्तक वितरण) किया गया। कमेटी ने मल्लीताल गुरुद्वारा से तल्लीताल तक एक झांकी निकाली। कमेटी के जगजीत सिंह ने बताया की गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर शहर में शोभा यात्रा और नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अल्क तख्त साहिब, तख्त श्री पटना साहिब, चार साहिब जादों के साथ ही कई झाकियां भी शहर में निकाली गई। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के महासचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में विगुल बैंड अमृतसर से बुलाया गया। रंजीत का अखाड़ा रुद्रपुर बाजपुर, हल्द्वानी आदि की संगत ...