भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस 30 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में भजन-कीर्तन, कच्ची लस्सी वितरण और लंगर का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौके पर गुरुद्वारे में श्रद्धालु उपस्थित होकर उनके बलिदान को श्रद्धा के साथ स्मरण किया करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...