विकासनगर, मई 31 -- सिख नौजवान सेवक जत्था और समूह साध संगत दशमेश कॉलोनी से जुड़े सिख समुदाय के लोगों ने आज मंडी चौक पर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर छबील लगाकर यात्रियों और राहगीरों को शरबत पिलाया। इस मौके पर गुरुद्वारा दशमेश कॉलोनी में सुखमणि साहब का पाठ किया गया। सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी ने मानवता की रक्षा के लिए शहादत दी थी। हमारे गुरुओं की शिक्षाएं ही हमारे लिए मार्गदर्शक का कार्य करती हैं। पूरे समाज को सिख गुरुओं की शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। आज पूरे विश्व में सिखों के द्वारा की जाने वाली सेवाओं की प्रशंसा होती है, यह हमारे गुरुओं का ही प्रताप है। कहा कि आज भी सिख संगत मानवता की रक्षा के लिए हर कुर्बानी को तैयार रहती है। छबील में शरबत वितरण में सहभागिता निभाने वालों में सरदार जमीत सिंह, भास्क...