कोडरमा, मई 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सिख पंथ के पंचम गुरु श्री गुरु अर्जुनदेव जी के शहादत दिवस पर 30 मई को विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना साहिब से पधार रहे भाई जगजिंदर सिंह व स्थानीय संगत के द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। इस दिन खरीटांड़ इंदरवा के श्रद्धालुओं की ओर से मीठे शरबत का वितरण राहगीरों के बीच किया जाएगा। गुरु का अटूट लंगर भी संगत के लिए निरंतर चलता रहेगा। गुरु साहब के पावन शहादत दिवस के दिन ही गुरुद्वारा कालगीधर सिंह सभा (डॉक्टर गली) में पूर्ण वातानुकूलित सभा हॉल का उद्घाटन प्रो. दलजीत कौर के द्वारा किया जायेगा। 22 मई से ही शहादत पर्व को लेकर गुरुद्वारा में चौथा पाठ शुरू हो चुका है। ग्रंथि निरंजन सिंह, राजा सिंह व अमरजीत सिंह के द्वारा श्रद्धापूर्वक पाठ किया जा रहा है, जिसमें शांति और समृद्धि की कामना...