जमशेदपुर, जून 14 -- जमशेदपुर में रामगढ़िया सिख परिवार की ओर से जुबली पार्क बाग ए जमशेद के समीप गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित शबील लगाई गई। सबसे पहले विश्व के जीवों के कल्याण और शांति के लिए वाहेगुरु महाराज के आगे जत्थेदार जरनैल सिंह द्वारा अरदास की गई। इसके उपरांत आम लोगों के बीच हलवा, चना एवं मीठे ठंडे शरबत प्रसाद का वितरण किया गया। बताया गया कि मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर लाहौर रावी नदी के तट पर जेठ की गर्मी में उन्हें गर्म लोहे की तवा पर बैठाया गया, गर्म रेतशरीर पर डाली गई, उबलते पानी की देग़ में उनके शरीर को डाला गया और शहीद कर दिया गया। उन्होंने अपने शिष्यों को संदेश दिया था कि गुरु महाराज की मर्जी में रहना है। यहां सरदार भगवंत सिंह रूबी, जगमिंदर सिंह, ज्योतिंद्र सिंह बब्बू, बलबीर सिंह, नवनीत सिंह संदीप, हरजीत सिंह विरदी, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.