अलीगढ़, मई 30 -- गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर शरबत बांटा अलीगढ़, संवाददाता। गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह पंजाबी क्वार्टर पर शुक्रवार को गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस मनाया गया। संचालन जत्थेदार भूपेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर भाई वीरेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु अर्जन देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1563 को गोविंदवाल साहब में गुरु रामदास माता भानी के यहां हुआ था। गुरु अर्जन देव ने गुरु ग्रन्थ साहब की रचना की और हरमंदिर साहब की बुनियाद एक साईं सूफी फकीर मियां मीर से मुस्लिम फकीर से रखवाई। उन्होंने तरन तारण साहिब में एक सरोवर बनाया जो सिख इतिहास में सबसे बड़ा सरोवर है। 30 मई को जागीर की यातना से वह शहीद हो गए। कार्यक्रम के बाद लोगों को शरबत वितरित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जत्थेदार भूपेंद्र सिंह, गुरदर्शन सिंह, हरदीप सि...