मुजफ्फर नगर, मई 30 -- शहीद बाबा दीप सिंह यूथ फाउंडेशन (जागदी ज़मीर मोर्चा) की तरफ से शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 13 दिन से लगातार शहर में अलग अलग जगह पर ठंडी छबील वितरित की जा रही है। शुक्रवार को भोपा रोड पर ठंडी छबील लगाकर लोगों को शरबत पिलाकर समापन हुआ। छबील वितरित करने वालों में मुख्य रुप से हनी सेखों, गुरजीत सिंह, जीतेन्दरपाल सिंह, बन्नी सेखों, हरजीन्दर शीरा, शमी, अवतार सिंह, दीपक पंगाल, परनीट सिंह, विशालदीप सिंह, विक्की चावला, सिडक खुराना, आदित्य खुराना, संजय गौस्वामी, पम्मी, चीनू, दिवंश नारंग, पारस, पुलकित अग्रवाल, आकाश, गगन, जसप्रीत सिंह, देवेंदर सिंह, सेहजप्रीत सिंह, श्याम नारंग, मोनू, राहुल बजाज आदि का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...