मेरठ, मई 31 -- शुरुक्रवार को गुरु अरजनदेव के शहीदी दिवस थापर नगर, लालकुर्ती, सदर गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में जगह जगह-जगह सिख समाज ने छबील लगाकर मीठे जल का वितरण किया। गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में सिखों के पांचवे गुरु गुरु अरजनदेव के शहीदी दिवस पर कीर्तन, प्रवचन और गुरुवाणी का पाठ किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ हुआ। हजूरी रागी जत्थे प्रीतम सिंह ने जन्म मरण दोहू महि नाहि जन परोपकारी आए शब्दों का कीर्तन किया। हजूरी कीर्तनी जत्था निरमल सिंह ने कलियुग जहाज अरजन गुरु शब्दों का गायन का संगत को निहाल कर दिया। सरदार रणजीत सिहं जस्सल ने श्रद्धापुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु अरजनदेव की महान शहीदी से एक ऐसे क्रांति आयी कि सिखों को शास्त्र के साथ शस्त्र रखने माला के साथ भाला पकड़ने और भक्ति के साथ शक्ति को जन्...