कोडरमा, मई 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु अमर दास जी का गुरुपर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम 11 मई को आयोजित किया गया, जो कि नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 29 वैसाख को होता है। सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी का जन्मोत्सव हर वर्ष सिख समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें सभी सिख संगत उपस्थित हुए। आयोजन का शुभारंभ रेहरास साहिब जी के पाठ से हुआ, जिसके बाद ज्ञानी राजा सिंह ने संगत के साथ ऐतिहासिक कथाओं और गुरु अमर दास जी के उपदेशों को साझा करते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया । गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि ...