गौरीगंज, मई 11 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में रविवार को सिख पंथ के तीसरे गुरु, श्री गुरु अमरदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सुबह से ही क्षेत्र के सिख अनुयायी गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नतमस्तक हुए और एक-दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भले गुरु अमरदास तेरी उपमा तोहि बनि आवे जैसे भावपूर्ण शबदों का गायन संगत द्वारा किया गया। कीर्तन के माध्यम से गुरु जी के जीवन व उपदेशों को याद किया गया। गुरुद्वारा साहिब के संयोजक एवं सिख मिशनरी सर्किल इंचार्ज सरदार सिमरनजीत सिंह ने गुरु अमरदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्हें 72 वर्ष की आयु में गुरु गद्दी प्राप्त हुई थी। उन...