संभल, जुलाई 12 -- जनपद में शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। गुरुवार की देर रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर दी, लेकिन शुक्रवार की सुबह आसमान साफ होते ही सूरज ने तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। दिन में धूप की वजह से तापमान में गुरुवार से तीन डिग्री तापमान में बढोत्तरी रिकार्ड की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम में कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। संभल तहसील क्षेत्र में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश भी नहीं हुई है। गुरुवार की रात को हल्की बूंदाबांदी हुई थी। जिससे मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी, लेकिन यह राहत सुबह तक नहीं मिल सकी। शुक्रवार सुबह होते ही आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। जिसस...