नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- हफ्ते के सभी दिन किसी ना किसी देवी-देवता से जुड़े हुए हैं। वहीं हर एक दिन का किसी ना किसी ग्रह से लेना-देना जरूर होता है। गुरुवार गुरु यानी जूपिटर से कनेक्टेड है। अगर इस दिन कुछ चीजों को ध्यान में रख लिया जाए तो इस ग्रह को मजबूत बना सकते हैं। बता दें कि कुंडली में गुरु के कमजोर होने से हर एक वो काम जो पूरे होने ही वाले होते हैं, अचानक से बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में गुरु ग्रह का मजबूत होना काफी महत्वपूर्ण हैं। हर दिन के हिसाब से कुछ उपाय होते हैं, जिन्हें करने से किसी भी ग्रह की स्थिति को अपने फेवर में लाया जा सकता है। वहीं दिन के हिसाब से कुछ चीजें वर्जित भी होती हैं, जिसे अगर गलती से भी कर दिया गया तो समझिए भारी नुकसान उठाना तय है। जानते हैं कि आखिर गुरुवार को किन चीजों को करने से हमें बचना चाहिए। 1. गुरुवार के दिन...