संभल, जुलाई 12 -- गुरुवार को हुई तेज बारिश ने आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया था। बारिश के बाद पुरानी कचहरी पर काफी पुराना पेड़ गिर गया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। पुरानी कचहरी के सामने काफी पुराना पाकड़ का पेड़ है। इसकी छाया से आमजन व दुकानदारों को काफी राहत मिलती है। यह पेड़ गुरूवार की शाम बारिश के बाद गिर गया। गनीमत यह रही कि इस पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हिस्सा का काफी हिस्सा सड़क की ओर गिरने से स्टेशन रोड का यातायात बाधित हो गया। आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना वन विभाग व नगरपालिका को दी। शुक्रवार की सुबह पेड़ के टुकडे़ के काटकर वहां से हटाया गया। तब दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...