नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- हफ्ते के सारे दिन किसी ना किसी वजह से खास होते हैं। सोमवार का दिन भगवान शिव जी को समर्पित है। वहीं मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को तो बुधवार गणेश जी का है। ऐसे ही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन का संबंध गुरु ग्रह से सीधे तौर पर होता है। गुरुवार को किए जाने वाले हर एक काम का प्रभाव हमारी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थित को कमजोर या मजबूत बनाता है। गुरुवार के कुछ उपाय करके इस ग्रह को मजबूती प्रदान कर सकते हैं वहीं छोटी सी की गई भूल भी जिंदगी को कई सिरे से प्रभावित करती है। गुरुवार के दिन कुछ चीजों के सेवन से भी हमें बचना चाहिएगुरुवार को नहीं खाना चाहिए ये फल गुरुवार के दिन केला खाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। यही वजह है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की प...