मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार की सुबह आसमान में घने बादलों की मौजूदगी के साथ हुई। मौसम ने ऐसा रुख अख्तियार किया कि, लोगों को सुबह होते ही वर्षा की उम्मीद बंध गई, लेकिन अनुमान के विपरीत दिन भर बारिश नहीं हुई। सुबह 10 बजे के बाद बादलों की चादर के बीच से सूरज ने झांकना शुरू किया और इसके बाद पूरे दिन सूरज और बादलों के बीच लुका-छुपी का खेल चलता रहा। विशेष रूप से दोपहर के आसपास काफी देर तक सूरज की तपिश महसूस हुई। हालांकि, सूरज की मौजूदगी बनी रही, पर मौसम में लगातार नमी और बादलों के कारण वातावरण पूरी तरह से बरसाती बना रहा। दिनभर हल्की दक्षिणी-पूर्वी हवाएं चलती रहीं, जिसने वातावरण में नमी की मात्रा को और अधिक बढ़ा दिया। हवा की अधिकतम गति लगभग 17 किमी प्रति घंटा रही। सूरज के निकलने एवं हवा में नमी की मात्रा में वृद्धि होने से अ...