कौशाम्बी, अक्टूबर 23 -- बुधवार के अलावा गुरुवार को भी भाई-बहन का पर्व भैया दूज मनाया गया। सुबह से लेकर पूर्वान्ह दस बजे तक रहे शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों का अक्षत रोली से टीका करते हुए उनके दीर्घायु की कामना किया। इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को यथाशक्ति उपहार भेंट किया और मान्यता के मुताबिक उनके हाथों से बना भोजन किया। शहर से देहात तक भैया दूज बुधवार को पूरे उल्लास से मनाई गई। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की तो भाइयों ने उन्हें उपहार दिए। परंपरा के अनुसार बहनों ने भाई के माथे पर हल्दी, चावल का टीका लगाकर लंबी उम्र की कामना की और मुंह मीठा कराया। वहीं यम द्वितीया का पर्व भी मनाया गया। भाइयों ने भी बहनों को क्षमता के अनुरूप उपहार दिया। पांच दिवसीय दीपोत्सव त्योहार की शुरुआत धन तेरस के दिन से शुरू हुई। इसकी समाप्...