लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- शहर की यातायात व्यवस्था गुरुवार को पूरी तरह चरमराती नजर आई। सुबह से लेकर देर शाम तक संकटा देवी चौराहे पर रुक-रुक कर कई बार जाम लगा। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम से बचने के लिए लोगों ने संकरी गलियों का सहारा लिया। इसके चलते वहां भी जाम की स्थिति बन गई। गुरुवार को शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर जाम की वजह से लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा। स्टेशन रोड और संकटा देवी चौराहा पर निकलने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। जिससे हालात और गंभीर हो गए। शहर में संकटा देवी स्टेशन रोड पर दोपहिया और चारपहिया वाहन जाम में फंसे रहे। जिससे सड़क पर कई बार लंबा जाम लगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस इन जगहों पर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क किनारे ठेले और भीड़ के चलते जाम की समस्या...