मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी की पहली मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन आने के बाद मेरिट लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यूएमआईएस को मेरिट लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीजी की 11 हजार सीटों के लिए 25 हजार 600 आवेदन आये हैं। सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विभाग में आये हैं। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि मेरिट लिस्ट बनाने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। रोस्टर के अनुसार पीजी की मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी। पीजी में सबसे ज्यादा आवेदन पीजी विभागों के लिए आये हैं। मेरिट लिस्ट में कटअफ भी तैयार किया जायेगा। मेरिट लिस्ट में यह देखा जायेगा कि छात्रों को उनके बगल का कॉलेज मिले ताकि उन्हें कक्षा करने में सहूलियत हो सके। पीजी में दो से तीन मेरिट ल...