रिषिकेष, जून 25 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को चार घंटे वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। सुबह 5 से 9 बजे तक चार घंटे मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान तोताघाटी के पास संकरे मार्ग को चौड़ा करने के साथ पहाड़ से बोल्डर हटाने का काम किया जाएगा। गुरुवार तड़के चार बजे से पुलिस भद्रकाली से रूट डायवर्ट करेगी। वाहनों को नरेन्द्रनगर-खाड़ी होकर देवप्रयाग से श्रीनगर भेजा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को संकरे मार्ग को चौड़ा करने के साथ पहाड़ से बोल्डर हटाने का काम होगा। इसलिये सुबह 5 से 9 बजे तक मार्ग बंद रहेगा। बीते कुछ दिनों से पहाड़ में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। टिहरी प्रशासन ने तोताघाटी के पास संकरे मार्ग को चौड़ा करने के साथ पहाड़ी से बोल्डर हटाने का निर्ण...