झांसी, फरवरी 24 -- जनपद के गरौठा तहसील में आगामी गुरुवार 27 फरवरी को महिला जन सुनवाई होनी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...