गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल गुरुवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वे तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 16 नवंबर को लखनऊ चले जाएंगे। लखनऊ, फतेहगढ़ और कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ से 18 को वे शिमला के लिए रवाना होंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 13 नवंबर को शिमला से चलकर शाम साढ़े सात बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे बड़हलगंज क्षेत्र के खखाइजखोर स्थित डेडापार गांव निवासी वीरेंद्र शुक्ल के आवास पर चल रही भागवत कथा में हिस्सा लेंगे। इसी दिन कौड़ीराम में केशव चैरिटेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...