बरेली, नवम्बर 19 -- मीरगंज, संवाददाता। वायु सेना का हेलीकॉप्टर तीसरे दिन भी गोरा लोकनाथपुर के खेत से उड़ान नहीं भर सका। बुधवार को मौके पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम हेलीकॉप्टर में तकनीकी कमी को दूर करने में पूरे दिन लगे रहे। हेलीकॉप्टर गुरुवार को उड़ान भर सकता है। वायु सैनिकों ने गांव के हर घर में माल्टोज के पैकेट बांटे। इमरजेसी लैंडिंग करने के बाद तीसरे दिन भी वायुसेना का हेलीकॉप्टर गोरा लोकनाथपुर के खेत से उड़ान नहीं भर सका। बुधवार सुबह आई एक्सपर्ट की टीम पूरे दिन तकनीकी खामी दूर करने में जुटी रही। हेलीकॉप्टर कब तक उड़ान भरेगा, इस पर मौके पर मौजूद वायु सैनिक कुछ बोल नहीं रहे हैं। गांव के विनोद शर्मा ने बताया हेलीकॉप्टर के गुरुवार को उड़ान भरने की संभावना है। बुधवार दोपहर बाद वायुसैनिक माल्टोज के डिब्बे लेकर गांव पहुंचे। वायु सैनिकों ने प्रध...