टिहरी, जून 9 -- कोटी फैगुल क्षेत्र के प्रसिद्ध गुरुमाणिक नाथ मेला और यात्रा का शानदार समापन हो गया। ग्रामीणों ने साढ़े 5 किमी की चढ़ाई चढ़कर माणिनाथ गुफा के दिव्य दर्शन किए और खुशहाली की कामना की। इस दौरान गुरु माणिकनाथ के पश्वा ने क्षेत्र में रोपाई का दिन तय किया। इस बार पूरे क्षेत्र में 9 गते अषाढ़ को रोपोई शुरू होगी। ऐतिहासिक गुरुमाणिक नाथ के दो दिवसीय मेला और यात्रा का सोमवार को समापन हो गया। यात्रा के संयोजक रिटायर्ड कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार के मगरौं-पौखाल में मेला आयोजित किया गया। वहीं सोमवार तड़के श्रद्धालुओं ने मगरों से माणिनाथ गुफा की साढ़े 5 किमी की यात्रा तय की। ग्रामीणों ने बाबा के जयकारे लगाए और परिवार और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। गांव के डॉ. वीर सिंह रावत ने बताया कि यह यात्रा हर मायने में अलग है। ...