रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के सोयको थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुबुरु गांव में मंगलवार को डायन-बिसाही के आरोप में 69 वर्षीय लुखी देवी की हत्या कर दी गई थी। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की पूरी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरुबुरु निवासी चोरोन मुंडा के रूप में हुई है। चोरोन मुंडा की दो माह की बेटी का निधन जून महीने में हो गया था। उसे शक था कि पड़ोस में रहने वाली लुखी देवी डायन-बिसाही करती है और उसकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार है। इसी अंधविश्वास के कारण चोरोन मुंडा ने बदला लेने की ठान ली और मंगलवार शाम टांगी और कुदाल से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार को मृतिका की...