मऊ, जुलाई 3 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मद्धेशिया वैश्य अनाथ आश्रम समिति की बैठक बुधवार को कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक में समिति के महामंत्री गिरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार सभी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बाबा सरजू दास की समाधि ग्राम करजौली खुरहट में मनाई जाएगी। कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजन, प्रसाद वितरण, गुरु की महत्ता पर प्रकाश एवं एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में डॉक्टर सुमंत गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोहनलाल, धर्मदेव प्रसाद, राधेकांत, वेद प्रकाश, कुबेरचंद गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, मंटू गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोगों उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...