बलिया, जुलाई 11 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के डूहा-विहरा स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधामपीठ में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा का महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में यज्ञ की पूर्णाहुति, दिव्य प्रवचन, गुरुपादुका पूजन तथा महाप्रसाद वितरण किया गया। साथ ही परमधामपीठ के संस्थापक मौनी बाबा की नव निर्मित समाधि मंदिर एवं दिव्य प्रतिमा का लोकार्पण उनके शिष्य एवं पीठाधीश्वर शिवेन्द्र ब्रह्मचारी 'उड़िया बाबा' ने किया। इस दौरान वृंदावन से आए प्रवचनकर्ता अतुल कृष्ण भामिनी शरण ने श्रद्धालुओं को बताया कि सूर्य के ताप को सहना कठिन है, किन्तु वही तेज जब गुरु के माध्यम से शीतल होकर पहुंचता है, तब जीवन प्रकाशित हो उठता है। यज्ञाचार्य पं. रेवतीरमण तिवारी ने कहा कि गुरुवाणी अमर है, वह शरीर से नहीं, चेतना से जुड़ी होती है। देर रात तक महाप्रसाद वि...