मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरु-शिष्य परंपरा का उत्सव गुरु पूर्णिमा गुरुवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। बहुत श्रद्धालु वैसे हैं, जो भगवान शिव को गुरु के स्वरूप में मानते हैं। शहर के सर्वेश्वर नाथ मंदिर, मुक्तिनाथ मंदिर, साहू पोखर शिव मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। इस अवसर पर श्री चेतन महिला सत्संग भवन पंकज मार्केट में सुबह सात बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। आप और हम साई सेवा संगठन की ओर से ब्राह्मण टोली में सुबह सात बजे से गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...