नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरुपरब पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जाएगा। भारत सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। इस बारे में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कमेटी की अपील पर सरकार ने इजाजत दी है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर विदेश मंत्रालय ने 3000 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है। इनमें 555 दिल्ली से, 1800 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से और बाकि हरियाणा से जाएंगे। कालका और काहलों ने कहा कि कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया था कि इस बार के गुरुपरब पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने केंद्र सरकार से संपर्क किय...