गया, नवम्बर 26 -- फतेहपुर प्रखंड के बौद्ध कालीन क्षेत्र गुरपा स्थित गुरुपदगिरि पर्वत पर देसी-विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। वहां प्रतिदिन काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु आ रहे हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर साधना भी कर रहे हैं। बुधवार को कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु गुरुपदगिरि पर्वत पर पहुंचे और विश्वशांति के लिए भगवान बुद्ध को नमन किया। साथ ही पर्वत चोटी पर दो घंटे तक साधना भी की। थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम, भूटान, हिमाचल, लद्दाख आदि देशों के लाल-पीले परिधानों में सजे बौद्ध श्रद्धालुओं का दल बुद्धम शरणम गच्छामि का उद्घोष करते हुए सीढ़ियों, पहाड़ों, चट्टानों और संकीर्ण गुफाओं से होकर गुरुपदगिरि पर्वत शिखर पर पहुंचा। यहां बौद्ध श्रद्धालुओं ने पर्वत की चोटी पर बने भगवान बुद्ध की 40 फुट ऊंची बौद्ध स्तूप का भी दर्शन किया...