रांची, नवम्बर 5 -- रांची। गुरु नानक जयंती पर, रोटरी क्लब ऑफ रांची की ओर से बुधवार को गुरुनानक स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अनिर्बन सान्याल और उनकी विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में करीब 200 लोगों ने जांच करवाई और इसका लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. अनिर्बन सान्याल, डॉ. पूर्णिका सान्याल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, हरमिंदर सिंह, जसदीप सिंह, गौरव बगरॉय, रवींद्र सिंह चड्ढा, और गुरबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...