रांची, अगस्त 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन कमेटी, रांची के साध संगत के सहयोग से तीन दिवसीय भव्य कीर्तन समागम का आयोजन करेगा। आयोजन स्कूल परिसर में 15 से 17 अगस्त तक किया जाएगा। इस कीर्तन-समागम में देश के प्रसिद्ध रागी जत्था अपने मघुर वाणी से गुरवाणी प्रस्तुत करेंगे। इसमें अमृतसर दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई रविन्दर सिंह, लुधियाना वाले भाई जोगिन्दर सिंह राईर व लुधियाना वाले भाई तारणवीर सिंह रब्बी पधारेंगे। तीन दिनों के दौरान चार दीवान सजाए जाएंगे। शुक्रवार की दीवान में भाई भरपुर सिंह हजूरे रागी सुबह सात से 7.30 बजे, भाई जोगिंदर सिंह राईर 7.30 से 8.20 बजे, भाई रविनंद्र सिंह 8.20 से 9.10 बजे, भाई तारणवीर सिंह रब्बी 9.10 से 10 बजे कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। 16 अगस्त की सुबह के दीवान दस बजे से लेकर दोपहर 1.30 ...